डलहौज़ी हलचल (कुल्लू): कुल्लू जिला के तहत पतलीकूहल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार चार लोगों से एक किलोग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डोहलुनाला के फोजल में नाकाबंदी के दौरान एचपी-01एम-9797 स्कोडा कार को चेकिंग के लिए रुकवाया। कार में सवार सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई।
कार में सवार चालक 21 वर्षीय पारस गुप्ता निवासी मंडी, 30 वर्षीय देव निवासी मंडी, 24 वर्षीय नसरूदीन निवासी उत्तर प्रदेश, 19 वर्षीय फैजान निवासी मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया चारों चरस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।