डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने कोटी पुल पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 1.114 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र टेक चन्द गाव चटोगा डाकघर लसूई तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है ।