सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17.03.2020 हिमाचल पथ परिवहन चंबा की बस नंबर एचपी 73-2628 जो पठानकोट से चंबा के लिए सुबह 10:40 बजे रवाना हुई थी और दोपहर मे चंबा पहुंची थी तथा उसी दिन शाम को 04:40 बजे एक निजी बस ( शिवा बस सर्विसेस ) नम्बर एचपी 73A 1156 जो चंबा से पलयूर के लिए रवाना हुई थी जिनमे जिला चंबा के बहुत से यात्रियों ने सफर किया था ।
इस विषय में सर्वसाधारण से अपील है कि उक्त बसों मे दिनांक 17.03.2020 को सफर करने बाले समस्त यात्रीगण बिना किसी डर के अपने अपने स्वास्थ्य की जांच अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों मे करवाना सुनिश्चित करें या स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 104 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01899-225899 पर संपर्क करके जानकारी हासिल करें । याद रखिए यह सावधानियां आपके, आपके परिवार व आपके समाज की सुरक्षा के लिए है इसलिए अपना सहयोग अवश्य दें ।