चंबा जिला के खजियार की ग्राम पंचायत मरुंडा के सतकलेरा मैं बिजली गिरने से 7 लोग बेहोश हो गए जबकि एक बछड़े की मौत हो गई है. बिजली गिरने से घर के अंदर बैठे नत्थूदीन बाबूदीन वह मक्खन दीन सहित अन्य 7 लोग कुछ देर के लिए बेहोश हो गए. होश में आने के बाद जब उन्होंने देखा तो कोठे की दीवार टूटी हुई थीऔर उनका एक बछड़ा मरा हुआ था. उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी. प्रधान ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया और साथ ही संबंधित पटवारी को भी इसकी सूचना दी. पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को सौंप दी है.