उपमंडलाधिकारी सलूणी किरण भड़ाना ने किया कवारन्टाईन सेंटर भुनाड का दौरा
20 May 2020 10:00 AM GMT
x
बुधवार को उपमंडलाधिकारी सलूणी किरण भड़ाना ने उपमंडल सलूणी के कवारन्टाईन सेंटर भुनाड का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार विनोद कुमार जी उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर स्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए।