सोमवार को चंबा के छतराड़ी की रहने वाली नैंसी शर्मा को क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने सम्मानित किया। नैंसी ने क्रिकेट जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर जिला चंबा सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। चंबा जिला के छोटे से गांव से निकलकर इस मुकाम पर पहुंचकर नैंसी ने अन्य युवतियों के लिए मिसाल पेश की है।
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि छतराड़ी से ताल्लुक़ रखने वाली हिमाचल U-19 महिला क्रिकेट टीम की वीरांगना, ऊर्जावान खिलाड़ी नैन्सी शर्मा आज अपने पिताजी के साथ कार्यालय आयीं। ईश्वर इन्हें उज्ज्वल भविष्य और अन्य युवतियों को इनसे प्रेरणा प्रदान करें।
बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट अकादमी में रहते हुए नैंसी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसकी बदौलत वर्ष 2017 में नैंसी को अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल टीम में शामिल किया गया। वहीँ नैंसी ने खेल को अपनी शिक्षा में भी बाधा नहीं बनने दिया और हाल ही में हुई बाहरवीं की परीक्षा को नैंसी ने अच्छे अंक लेकर उतीर्ण किया है जिसके लिए सोमवार को उपायुक्त ने नैंसी को सम्मानित करके हौसला बढ़ाया गया।