जिला दण्डाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए अंतरजिला आवाजाही के लिए कफ्र्यू पास जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत किया है। इसके अलावा, एसडीएम अपने उपमण्डलों में निजी तथा इन-हाउस निर्माण से जुड़ी अनुमतियां भी प्रदान कर सकेंगे। ये अनुमतियां गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा आवेदक से वांछित सूचना प्राप्त करने के उपरांत प्रदान की जा सकेंगी।
कुल्लू
एसडीएम दे सकेंगे अंतरजिला कफ्र्यू पास की अनुमति: डीसी
https://www.dalhousiehulchul.com/uploads/dr.-richa-verma-ias-dc-hamirpur.jpg
27 April 2020 7:03 AM GMT
x
Next Story