हमीरपुर जिले की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण ये आठवीं मौत है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन थी । हालाँकि ये बुजुर्ग महिला भी कोरोना के अलावा बुढ़ापे से जुड़ी अन्य समस्याओं से जूझ रही थी। हमीरपुर में 22 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उन्हें भोटा में कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। बुजुर्ग महिला को 23 जून को नेरचौक अस्पताल लाया गया था।
कोविड अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 945 पर पहुंच गया है। इनमें से 560 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं व अब एक्टिव केस 366 बाकी हैं। कोरोना से अछूते रहे हिमाचल के लाहुल स्पीति जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। साथ ही कुल्लू जिले में अब कोई एक्टिव केस नहीं रहा।