लॉक डाउन की अवधि के दौरान महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न के मामलों की शिकायत और उनके समाधान के लिए प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की है। कोई भी महिला इस व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। व्हाट्सएप हेल्पलाइन का नंबर 76500- 66994 है। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी विवेक भाटिया ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
चंबा
घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न की शिकायत के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू
https://www.dalhousiehulchul.com/uploads/domestic-violence-s_146961777636_650x425_072716044136.jpg
19 April 2020 6:41 AM GMT
x
Next Story