प्रदेश में अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा अब तक 500 को पार कर चुका है। हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के साथ ही प्रतिदिन कई संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। सोमवार को चंबा जिला में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आये है। रविवार के अंडर प्रोसेस सात सैंपल में से दो संक्रमित पाए गए हैं। प्यूहरा की 45 वर्षीय महिला और 16 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
हैरानी की बात ये है कि जिस 16 साल के किशोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उसकी तीन दिन पहले मौत हो गई है । इस किशोर की मौत के बाद इसके कोरोना सैम्पल लिए गए थे, जिसमे कि इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इस युवक की मौत के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए कहा गया था लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। हालाँकि इस युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे फिर भी कंटेनमेंट ज़ोन होने के कारण इस युवक के सैम्पल लिए गए थे और इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
45 वर्षीय महिला जोकि कोरोना पॉजिटिव आई है उसे अब कोविड केयर सेंटर बालू लाया जा रहा है ।