चंबा-पठानकोट राष्ट्रिय राजमार्ग 154 A पर आज तडके सुबह एक सब्जी ले जा रही पिकअप पंजपुला नामक स्थान पर काली माता मंदिर के पास अनियत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है जिनमे चालक जगदीश शर्मा पुत्र देवी शर्मा व दूसरा व्यक्ति डोगरा राम पुत्र हरि सिंह दोनों निवासी गांव सरेला तीसा शामिल है ।
जानकारी के मुताबिक़ हादसे के वक्त गाडी में दो ही लोग सवार थे जिन्हें बनीखेत चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुँचाया । आरंभिक जानकारी में मुताबिक एक सब्जी ले जा रही पिकअप HP73 1248 जालंधर से तीसा की तरफ जा रही थी घायलों में एक को चंबा रेफर कर दिया गया है ।
बरहाल पुलिस इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।