रविवार को पुलिस थाना भरमौर मे भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 188, 269, 270 के अंतर्गत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसमे जोगिन्द्र कुमार पटवारी हल्का पटवार वृत प्रीणा ने लिखित में शिकायत दी कि देवेन्द्र कुमार उर्फ़ धन्जय पुत्र चैन लाल गांव नगवान डा. किलोड तहसील धरवाला व उम्र 23 साल दिनांक 19 जून को बिना किसी अनमति के गोवा से अपने गांव नगवान में आया हुआ है । इस व्यक्ति ने अपनी यात्रा का विवरण प्रशासन से छुपाया है तथा अपना नाम भी देवेन्द्र न बता कर धन्जय बताया है । यह व्यक्ति इससे पहले किसी भी तरह के संगरोधक में नही रहा है । इस व्यक्ति द्वारा प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशो की अवेलेहना की है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले में आगामी जाँच की जा रही है । मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।
वहीँ इस विषय पर सभी चंबा वासियों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी बाहरी राज्य से जिला चंबा मे प्रवेश करता है तो इसकी सही सूचना तुरंत प्रशासन को दें अन्यथा उन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी । समाज की सुरक्षा हम सब की ज़िम्मेदारी है इसलिए अपना कीमती सहयोग जरूर दें।