टप्पर पंचायत के चकरा गांव में मंगलवार रात हुई आगजनी की घटना में तीन दो पहिया वाहन जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरा गांव के तीन युवकों ने अपनी-अपनी मोटर साईकल को सडक़ किनारे बने एक निजी शेड में पार्क कर रखा था। बुधवार सुबह जब युवक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी मोटरसाईकलों को जला हुआ पाया।
आग लगने के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परंतु इस घटना में दो मोटरसाईकल जहां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। वहीं एक अन्य मोटरसाईकल की भी बहुत ज्यादा क्षति हुई है। तीनों प्रभावितों को लाखों का नुक्सान हुआ है।