डलहौज़ी में स्थित नागरिक अस्पताल को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में स्थापित किया गया है और यहाँ पर मरीजों के कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लेने करने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सैंपल लेने हेतु एक फाईबर ग्लास से बॉक्स निर्मित करवाया गया है। इससे यहाँ पर चिकित्सकों और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से काफी हद तक मदद मिल सकेगी और चिकित्सक बिना व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए व्यक्ति का सैंपल कोरोना जांच हेतु ले सकेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए भाजयुमो महामंत्री साहिल पम्मा ने बताया कि जिला मार्केट कमेटी के चेयरमेन डीएस ठाकुर के मार्गदर्शन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं शुभम नागान, विजय कुमार , अनुज व अविनाश के सहयोग यहाँ पर एक फाईबर ग्लास से निर्मित बॉक्स की स्थापना करवाई गई है ताकि हम अपने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके उन्होंने कहा कि चूँकि नागरिक अस्पताल डलहौजी को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) बनाया गया है इसलिए यहाँ पर इस प्रकार के बॉक्स की बहुत आवश्यकता थी । उन्होंने कहा कि जिला मार्केट कमेटी के चेयरमेन डीएस ठाकुर के मार्गदर्शन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा आगे भी इस प्रकार के कार्य करवाए जायेंगे ताकि हम अपने कोरोना योद्धाओं की इस वैश्विक महामारी के दौर में मदद कर सके।