उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने नाहन के माल रोड स्थित हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खण्डन किया है।
इस मामले में प्रकाशित खबर का स्वयं संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसएचओ नाहन तथा नगर पालिका के अधिकारी को प्रतिमा स्थल का दौरा करने के निर्देश दिए तथा प्रथम दृष्टता जांच में पाया गया कि प्रतिमा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है अपितु वक्त के साथ उद्घाटन पटिका के कुछ अक्षर अपने आप उखड गए हैं जिन्हे जल्दी ही पुनः स्थापित कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एसएचओ नाहन तथा नगर पालिका के अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया है तथा इस बात की पुष्टि की गई है की प्रथम दृष्टि में प्रतिमा के साथ कोई संदिग्ध छेड़छाड़ नहीं हुई है बल्कि अक्षर काफी पुराने हो जाने की वजह से खुद गिर गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी को प्रतिमा के उखड़े अक्षरों को जल्द ही पुनः स्थापित करवाने के निर्देश दिए गए है।
नाहन
डॉ परमार की प्रतिमा के साथ नहीं हुई कोई छेड़छाड़ - डॉ परुथी
https://www.dalhousiehulchul.com/uploads/WhatsApp Image 2020-05-26 at 17.14.41.jpeg
7 Jun 2020 5:30 AM GMT
x
Next Story