पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत ग्राम पंचायत होबार से तीन दिन पहले घर से लापता हुए व्यक्ति का शव टाला नामक स्थान में ढांक से बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस थाना चुवाड़ी की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल चंबा भेजा । मृतक की पहचान संजय कुमार पुत्र सरवण सिंह निवासी रांग होबार के रूप में हुई है।
संजय कुमार दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था। मंगलवार को स्वजनों ने पुलिस थाना चुवाड़ी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस व स्वजनों ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि संजय कुमार काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। इससे पहले भी वह कई बार बिना बताए घर से चला जाता था। लोगों की सूचना पर स्वजन उसे घर ले आते थे।
उधर थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बरहाल पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी कि धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है ।