भरमौर-पठानकोट एनएच पर शनिवार दोपहर बाद धरवाला से चंबा की तरफ जा रही एक बोलेरो कैंपर बग्गा के पास अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी सवार तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बग्गा के पास पहुंचने पर चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़कती हुई रावी में जा गिरी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।