कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर परिषद डलहौजी ने उपमंडल के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है। नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारी ने बनीखेत बस स्टॉप से लेकर मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्र सहित पुलिस चौकी बनीखेत व आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया। कस्बे की विभिन्न दुकानों व विभिन्न बैंक शाखाओं के बाहर सहित सड़क व स्थानीय बस स्टॉप पर पुलिस की गुमटी को भी सैनिटाइज किया गया। नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव के लिए सबको एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।