नेहरू युवा केन्द्र, मंडी युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने नोवल कोरोना वाइरस से मंडी जिला को बचाने के लिए हर ब्लॉक में वालंटियरो की मदद से जागरूकता के लिए दिवार लेखन (wall writing) के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडी जिला समन्वयक रजत बरनवाल ने बताया की इस महामारी से समाज व देश को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेवारी है तथा हम नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से इस कार्य के लिए तत्पर है ! जिला समन्वयक ने बताया की मंडी जिला के हर ब्लॉक जहाँ नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर सेवा दे रहे हैं उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं की वे अपने अपने ब्लॉक में जागरूकता फैलाएं व लोगों से सहयोग की अपील करें। इस कार्य में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी किशोरी लाल और अजय कुमार का विशेष योगदान रहा।