पांवटा साहिब में पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने एवं उसके परिवार को घर के अन्दर बंद करने का मामला सामने आया है !
जानकारी के मुताविक पत्रकार राजेश कुमार पुत्र स्व0 पदमदेव निवासी वार्ड न0 05, शमशेरपुर, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0 प्र0 ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि बीते कल शनिवार को वह अपने मिडिया के कार्य से बाहर गए हुए थे ,तभी लगभग शाम 5 बजे के आसपास इनकी पत्नी का फोन आया कि उन्हे किसी ने घर के अन्दर बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे तो वहां एक सफेद रंग की कार गेट के बीचो-बीच खड़ी थी और उसी समय महबूब अली औऱ उसके साथ कुछ खूंखार लोग बाहर निकले। जब राजेश ने महबूब अली से कार हटाने का अनुरोध किया तो महबूब अली ने राजेश को जान से मरवाने की धमकी दी।
मामले की पुष्टि करते हुए एस पी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जान से मरवाने की धमकी देने वाले उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर लिया है ! मामले की आगामी जांच की जा रही है !