उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी विवेक भाटिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोविड - 19 वायरस के संक्रमण से एहतियात व बचाव के तौर पर जारी लॉकडाउन के दौरान 60 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धजनों की सुविधा के लिए जिला कल्याण अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निगरानी में जिले की समस्त तहसीलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । "पेंशन प्राप्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और घरेलू समस्याओं के समाधान के लिए वृद्धजन इन अधिकारियों से करें संपर्क "
इनमें तहसील कल्याण अधिकारी चंबा (मोबाइल नंबर 9418064416), तहसील कल्याण अधिकारी भटियात (मोबाइल नंबर 9805105876), तहसील कल्याण अधिकारी चुराह (मोबाइल नंबर 8219468274), तहसील कल्याण अधिकारी सलूणी (मोबाइल नंबर 8894167515),तहसील कल्याण अधिकारी डलहौजी (मोबाइल नंबर 9805418506), तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर (मोबाइल नंबर 9805397933) और तहसील कल्याण अधिकारी पांगी (मोबाइल नंबर 8988384480) शामिल हैं।