वशिष्ठ निवासी मोहिनी कुमार उर्फ पिंटू ने ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट में 11,000 रुपये का अंशदान किया है। देवता शिर्घन नाग भनारा की तरफ से भी कारदार तेज राम ने कोविड-19 फंड के लिए 11,000 रुपये का चेक वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपा। इस अंशदान के लिए दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह धनराशि कोरोना प्रभावित जरुरतमंद लोगों के कल्याण पर खर्च की जाएगी।