कोरोना वायरस के चलते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए रिलीफ फंड में पर्यटन नगरी डलहौजी के वार्ड न एक बकरोटा निवासियों ने कोरोना महामारी के चलते वार्षिक भंडारे के स्थगन पर वार्षिक भंडारे की धनराशी को देशहित में प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया । इसी के चलते उन्होंने आज प्रधानमंत्री केयर फंड में 2100 रुपये का अंशदान तो मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में 17453 रूपए का अंशदान प्रदान किया । इसके साथ ही बकरोटा के बाशिंदों ने ऑनलाइन माध्यम 6301 रुपये ,तिब्बतियन समुदाय के लोगो ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 16870, रेड क्रॉस सोसायटी में 16000 रुपये ,गोसदन के लिए 15000 और 106560 का सूखा राशन प्रसाशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों में वितरित किया है।
वहीँ एक दुर्घटना में घायल हुए बकरोटा निवासी युवक के इलाज के लिए छह हजार रुपये के साथ सूखा राशन भी उसके परिजनों को दिया। इस अवसर पर चत्तर सेन शर्मा , देस राज , रिंकू और रत्तन कपूर मौजूद रहे । वहीं बकरोटा वार्ड की पार्षद रीना जरयाल ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को विश्व व्यापी इस महामारी के बचाव हेतु सरकार के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए और इस मुश्किल की घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करना चाहिए ।