विद्युत उपकेंद्र बकलोह के तहत आने वाले क्षेत्र के लोगों को 6 जुलाई से 20 जुलाई तक तक विद्युत कटों की परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस समयावधि में विद्युत विभाग द्वारा युद्धस्तर पर सब स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा जिस कारण ये विद्युत् कट लगाए जायेंगे । सब स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य पूरा होने के बाद लोगों को सर्दियों में विद्युत कट जैसी समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
जानकारी देते हुए विद्युत उपकेंद्र बकलोह के सहायक अभियंता इंजीनियर सतीश ठाकुर ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बकलोह के उचित रखरखाव एवं नवीनीकरण हेतु दिनांक 6 जुलाई 2020 से 20 जुलाई 2020 तक विद्युत उपकेंद्र बकलोह में नए वीसीवी स्थापित किए जा रहे हैं , जिस कारण विद्युत केंद्र के अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति आंशिक तौर पर वधित रह सकती है। इस बाबत सहायक अभियंता इंजीनियर सतीश ठाकुर ने समस्त क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है ।