कोरोना वायरस से देश मे 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों को यह संक्रमित कर चुका है और हर दिन मृतकों की संख्या इजाफा हो रहा है। इस संकट के समय हर कोई परेशानी से गुजर रहा है। कई लोग गरीब और जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे ही लोगों की मदद के लिए उपमंडल डलहौज़ी के बनीखेत वृत की सहकारी सभाओं ने भी आगे बढ़ कर मदद का हाथ बढाया है। बनीखेत वृत की 18 सहकारी सभाओं ने आज संयुक्त रूप से एकत्रित की गई इक्यावन हजार रूपये की धनराशी उपमंडलाधिकारी डलहौज़ी जगन ठाकुर को सोंपी । सहकारी सभाओं ने ये धनराशी कोरोना महामारी में सहयोग के लिए प्रदान की है ।
उपमंडलाधिकारी डलहौज़ी जगन ठाकुर ने इस धनराशी के लिए सहकारी सभाओं का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि ये धनराशि गरीब व् जरूरतमंद लोगों की मदद में काम आएगी । वहीँ निरीक्षक सहकारी सभाएं बनीखेत कमल जसवाल ने बताया कि बनिखेत वृत की 18 सहकारी सभाओं ने अपनी क्षमताओं के मुताबिक इस धन राशि को एकत्रित कर आज उपमंडलाधिकारी डलहौज़ी जगन ठाकुर को सोंपा है । उन्होंने कहा कि कुल इक्यावन हजार रुपये आज एसडीएम डलहौज़ी को सोंपा गया है और ये धनराशी क्षेत्र के गरीब लोगों पर खर्च किया जाएगा ।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल भी उनके साथ मौजूद रहे।