मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत छतराड़ी में कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चाहे डिपो से राशन लेना हो या गैस सिलेंडर की डिलीवरी, लोग शारीरिक दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। स्नो वैली छतराड़ी के सदस्यों ने पंचायत को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से बुधवार को छतराड़ी गांव व शक्ति माता मंदिर परिसर में दवाई का छिड़काव किया।
स्नो वैली छतराड़ी के प्रतिनिधि राजीव शर्मा व अविनाश शर्मा ने कहा कि संगठन ने पंचायत में मुफ्त मास्क वितरण के लिए स्टॉल भी लगाया। इस दौरान ग्रामीणों को निशुल्क मास्क बांटे गए। उन्होंने कहा कि स्नो वैली छतराड़ी के सदस्यों की ओर से लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। अगर कोई जरूरतमंद राशन लेना चाहता हो तो वह संगठन के किसी भी प्रतिनिधि से संपर्क कर सकता है।