हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के डलहौज़ी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता परवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून, 2020 को विद्युत उपमंडल के डलहौज़ी क्षेत्र में 33/11 केवी की HT/LT लाइनों व् इनके उपकरणों की आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 16 जून 2020 को उपरोक्त के दृष्टिगत प्रातः 10:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक समस्त डलहौज़ी शहर ,बकरोटा, पंजपुला , कैंट एरिया, बनीखेत, बगढार ,ढलोग, खैरी,समलेऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।