डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : विद्युत उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत 33/ 11के० वी० सब स्टेशन डलहौजी में हाल ही में लगाए गए नए उपकरणों की टेस्टिंग हेतु वीरवार 25 फरवरी को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक समस्त डलहौजी ,कैंट एरिया बनीखेत ,बगढार ,खैरी इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बीच-बीच में बाधित रह सकती है । ये जानकारी विद्युत उपमंडल डलहौजी के सहायक अभियंता प्रवेश कुमार ने दी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग को अपील की है ।