डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर) : हमीरपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बस स्टैंड से निकलते ही कुछ दूरी पर ही एक निजी बस में धुंआ निकलना शुरू हो गया। अचानक बस से धुआं निकलते ही सवारिओं में अफरातफरी मच गई और उन्होंने चालक-परिचालक सहित भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है की उक्त निजी बस हमीरपुर से सुजानपुर रूट पर जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हतातहत होने की सूचना नहीं है। बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।