डलहौज़ी हलचल (हमीपुर) रजनीश शर्मा : हमीरपुर के पंधेड में दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है । इन मजदूरों की मौत उस समय हुई जब ये काफी दिनों से बंद एक टैंक में शटरिंग खोलने के लिए नीचे उतरे थे। बताया जा रहा है कि उस समय सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।
टैंक में उतरने के बाद ये दोनों अचेत हो गए जिसके बाद इनके तीसरे साथी मजदूर ने शोर मचाकर लोगों को सहायता के लिए बुलाया। स्थानीय लोग भी टैंक में उतरने से डर रहे थे। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने एक घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला। जब इन दोनों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया तो वहां पर चिकित्सकों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बरहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।