डलहौज़ी हलचल (नूरपुर) संजीव कुमार : कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत नूरपुर स्वास्थ्य खंड में आज सोमवार को सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में 62 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाये गए। बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता ने जानकारी दी कि आज चिकित्सकों, सुरक्षा कर्मियों, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाये गये। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत पहला इंजेक्शन सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ दिलवर सिंह को लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 22 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंगथ जबकि 23 जनवरी को सिविल हॉस्पिटल, नूरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के इंजेक्शन लगाए जाएंगे।