डलहौज़ी हलचल (नूरपुर) संजीव कुमार : विकास खंड नूरपुर के तहत आज बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से रजोल कला मंच के कलाकारों ने हाथीधार तथा लदोड़ी पंचायतों में लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं बारे जानकारी दी।
रजोल कला मंच के कलाकार अशोक चौधरी, प्रकाश बग्गा, अनीश, शशि, दीपक हन्नी, प्रवीण,शब्बू तथा सोनाली ने लोगों को प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। कलाकारों ने गीतों के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा कोरोना से बचाव का भी संदेश दिया।
इन कार्यक्रमों के दौरान हाथीधार पंचायत के प्रधान तरबीज सिंह, उप प्रधान जोगिंद्र सिंह, लदोड़ी पंचायत की प्रधान पार्वती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।