डलहौज़ी हलचल (कुल्लू): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर बदाह के पास एक चलती बाइक में आग लग गई। यह हादसा उस समय पेश आया जब रामदास निवासी सेरी धाउगी अपनी बाइक पर भुंतर की तरफ जा रहा था कि बाबा बालक नाथ मंदिर क्रॉस करते ही बदाह के पास बाइक से अचानक धुंआ निकलना शुरु हुआ और राम दास ने बाइक तुरंत रोकी और किनारे खड़ी कर दी। उतने में बाइक में आग लग गई। इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची तब तक बाइक को काफी नुकसान पहुंच चुका था।