डलहौज़ी हलचल (कुल्लू ): जिला के बंजार कॉलेज में दाखिला लेने गई सराज हलके की एक नाबालिग छात्रा का एक युवक ने अपहरण कर लिया। स्वजन दो दिन तक छात्रा को रिश्तेदारों के यहां ढूंढते रहे। छात्रा की सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला बगस्याड क्षेत्र का रहने वाला एक युवक उसे अगवा कर ले गया है। स्वजनों ने युवक के बाप से इसको लेकर बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस थाना औट ने छात्रा के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपहरण व उसके बाप पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का केस दर्ज किया है। छात्रा की तलाश में औट पुलिस की एक टीम बगस्याड रवाना हो गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित व छात्रा का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। दस जमा दो कक्षा पास करने के बाद छात्रा बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लेने दो दिन पहले अपनी सहेलियों के साथ बंजार कॉलेज गई थी। वहां दोपहर बाद बगस्याड के रहने वाले ङ्क्षरकू पुत्र लालदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया।
आरोपित व उसके बाप के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छात्रा का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।