डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : पर्यटन नगरी मनाली में माल रोड़ के साथ ही एक होटल में युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय रवि पुत्र कागदू देवी निवासी शाडाबाई तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मनाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीँ डीएसपी मनाली न भी घटनास्थल पर पहुंचे ।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि देर रात को मनाली पुलिस को सूचना मिली की मनाली माल रोड़ के साथ एक होटल सिलमोंग नाम के होटल में युवक द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिली थी। उसके बाद डीएसपी मनाली सहित मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।