डलहौज़ी हलचल (मंडी) : मंडी जिला के मंडी-करसोग मार्ग पर पाबो गांव के समीप एक आल्टो कार अनियत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों के घायल होने का समाचार है ।
जानकारी के अनुसार देर रात एक ऑल्टो कार (एचपी28-बी-3248) जो कि चैलचौक से बाड़ू की तरफ आ रही थी कि पाबो के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान केशव राम गांव नालनी, डाकघर बरोहकड़ी के रूप में हुई है। जबकि पंकज कुमार जो कि बाड़ू में वन विभाग में फॉरेस्ट गॉर्ड के पद पर तैनात है और एक स्थानीय व्यक्ति मस्त राम घायल है।
मृतक के परिजनों को तहसीलदार चच्योट ने 20 हजार रुपये की फौरी तौर पर राहत राशि प्रदान की। मृतक केशव राम भी वन विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात था।