डलहौज़ी हलचल (सुंदरनगर) :- सुंदरनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जिन्दा जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 58 वर्षीय प्रेम प्रेम सिंह परमार निवासी भुरजवानु के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसे उस समय हुआ जब सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के वर्कशॉप डिविजन के स्टोर में आग लग गई। इस दौरान सुबह 8:00 बजे ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति ने शेड में आग लगी देखी और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो शेड के अंदर शव जला हुआ था।
बता दें कि बीबीएमबी के इस स्टोर में दो चौकीदार होते हैं। बताया जा रहा है दूसरा चौकीदार सुबह घर निकल गया था। मौके पर दो हीटर भी जले हुए पाए गए हैं। आग लगने की सूचना पर जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो गेट पर ताला लगा था, जिसे तोड़कर टीम अंदर गई और आग को बुझाया।
आशंका है कि रात को हीटर के कारण आग लगी है। वहीं, मौके पर डीएसपी गुरबचन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।