डलहौज़ी हलचल (मंडी): मंगलवार को नेरचौक के हिमगिरी होटल में करणी सेना हिमाचल प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन।जिसके मुख्य अतिथि सूरज पाल अम्मू करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीयूष चंदेल जो कि हिमाचल प्रदेश के करणी सेना अध्यक्ष भी मौजूद रहे।इन लोगों का नेरचौक में जोरदर स्वागत किया गया।जिला मंडी के करनी सेना के अध्यक्ष रजनीश सोनी भी मौजूद रहे व पूरे हिमाचल प्रदेश से आये जिला स्तर के कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे।करणी सेना का मेन काम है गरीब लोगों की सहायता और अपने सगठन को एक जूट रखना है।