डलहौज़ी हलचल (मंडी) लीलाधर चौहान : आज सुबह हणोगी माता मंदिर में पहाड़ियों के ऊपर से बड़े 2 पत्थर आने एक ट्रक नंबर PB11BN 6192 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ जिसमें दो ब्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी औट ललित महंत ने बताया कि एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया है और दूसरे व्यक्तियों को निकालने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है।
बताया जा रहा है की एक टैंपो चालक सामान की सप्लाई लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। ड्राईवर और कंडक्टर हणोगी माता मंदिर के पास मत्था टेकने के लिए रूके। इतने में पहाड़ी से पत्थरों का सैलाब आ गया। कंडक्टर थोड़ा साईड में खड़ा था जिस कारण उसे ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन ड्राईवर बड़ी चट्टान के नीचे दब गया है, जिसका शव अभी निकाला जाना बाकी है। इतने में मंडी की तरफ से आ रहा एक अन्य टैंपो भी इन पत्थरों की चपेट में आ गया। यह टैंपो कुल्लू की तरफ जा रहा था,जिसे उना के बंगाणा का ड्राईवर चला रहा था। टैंपो में लिफ्ट लेकर दो अन्य लोग भी जा रहे थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जबकि ड्राईवर की मौत हो गई है।
घटना की जांच चली है