डलहौजी हलचल (सिरमौर)डॉ प्रखर गुप्ता - जिला सिरमौर में देर रात कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए है।
सूत्रों के मुताबिक आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में 5 पुरुष (44 साल, 40 साल, 52 साल, 33 साल और 48 साल) कमरऊ डाकघर सतौन से सम्बन्धित है। इसके अलावा, सिरमौरी ताल, पांवटा साहिब का 33 साल का पुरुष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पांवटा साहिब का 54 साल का पुरुष और बहराल, पांवटा साहिब से 43 साल का एक फौजी, जोकि संस्थागत क्वारांटाइन में था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।