डलहौज़ी हलचल (पांवटा साहिब) डॉ प्रखर गुप्ता : पांवटा साहिब की गोंदपुर नहर के पास एक व्यक्ति से 12 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक आज पांवटा साहिब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोंदपुर नहर के पास एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज कुमार तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर अवैध शराब का कारोबार करता है। जिस पर SHO अपनी टीम के साथ गोंदपुर नहर के पास साथ ही लगते जंगल के पास एक गऊशाला पर पहुंचे जहां पर उन्हें मनोज कुमार मिला, जब गऊशाला को चैक किया तो भुसा के अन्दर से एक सफेद रंग की प्लास्टिक कैनी में कुल 12 लीटर अवैध नाजायज शराब बरामद हुई।
उक्त व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है व आगामी जांच जारी है।