डलहौज़ी हलचल (नाहन ): हिमाचल में कोरोना से एक और मौत हो गई है। पांवटा साहिब की 72 वर्षिय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। महिला नाहन मेडिकल कॉलेज मे उपचाराधीन थी तथा वहीं उसने दम तोड़ दिया। परिवार के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग की 12 लोगों की टीम ने मृतक महिला का दाह संस्कार कोविड के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत किया गया। पांवटा साहिब में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। इससे पूर्व करीब 10 दिन पहले देवीनगर के वार्ड नंबर-11 की 42 वर्षिय महिला की मोहाली मे उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वह भी कोरोना से पीडि़त थी।
वहीँ प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 33 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6638 पहुंच गया है। 1731 सक्रिय मामले हैं। 4814 मरीज ठीक हो गए हैं। 45 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने खबर की पुष्टि की है।