डलहौज़ी हलचल (नाहन) : उपमण्डल पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत राजपुरा में आज आयुष विभाग द्वारा बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस बहु विशेषज्ञ शिविर में 220 से ज्यादा रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 105 से अधिक रोगियों के मधुमेह व 95 रोगियों की अनीमियां की जांच की गई ।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेंद्र देव शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनज़र ग्रामीणों से 2 गज की दूरी अपनाने, नियमित मास्क पहनने व सैनिटाइजर के इस्तेमाल व अच्छे से अपने हाथ धोने का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में एसडीएमओ सूरजपुर डॉक्टर प्रेम सिंह, डॉक्टर आदर्श गोयल, डॉक्टर पूजा चौधरी, डॉ सुनीता शर्मा भी उपस्थित रहे।