पावंटा साहिब में हाई वोल्टेज ड्रामा महिला ने पटवारी के सहयोगी की करी सरेआम चप्पल से धुनाई
पावंटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता )- पावंटा साहिब के स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला ! यहां एक महिला ने पटवारी के सहयोगी की सरेआम चप्पल से धुनाई कर दी ! जानकारी अनुसार महिला का आरोप है कि पटवारी व उसके सहयोगी महिला को काफी समय से परेशान कर रहे थे। महिला का आरोप है कि वह काम के लिए उनके पास जाती थी लेकिन वह बैठा कर रखते थे और बाद में इन लोगों ने महिला को फोन पर बुलाने की बात कही इनका मकसद महिला को अकेले में बुलाने का था। मंगलवार को महिला को अचानक ये विश्रामगृह के पास मिल गया और महिला ने पकड़ कर पटवारी के सहयोगी जमकर धुनाई कर दी। महिला ने पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई और महिला को भी शिकायत के लिए बुलाया गया है। फिलहाल मामला पुलिस में है। मामले की जांच की जा रही है।