डलहौज़ी हलचल (पांवटा साहिब) : जहां एक और मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के पेयजल योजनाओं की घोषणाएं करने जुटे है तो वहीँ आईपीएच विभाग के अधिकारी धरातल पर मुख्यमंत्री की मिट्टी पलीत कराने में जुटे हुए हैं । जी हां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शहर के वार्डो में उम्मीदवार ढूंढते फिर रहे हैं वही वार्डों के लोग सुखराम चौधरी को धोबी पछाड़ देने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि पिछले 7 दिनों से शहर के कई वार्डों में पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा । वही आईपीएच विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है तथा बार-बार फोन करने पर भी नहीं जाग रहा । शहर के कई लोगों ने जाकर दफ्तरों में भी सोए हुए अधिकारियों को उठाने की कोशिश की परंतु आई पी एच के अधिकारी शहर की जनता को तंग करने में जुटे हैं ।
बताया जा रहा है कि हीरपुर पानी की स्कीम की मोटर खराब है परंतु शहर के बोझ उठाने वाले तथा पानी के बिलों में भारी बढ़ोतरी होने के बावजूद जनता को सुविधा देने में आईपीएस विकास विभाग नकारा साबित हुआ है । गौरतलब है कि आईपीएच विभाग ने पानी के बिलों में दोगुने से ज्यादा वृद्धि कर दी है । परंतु सुविधा देने के नाम पर अभी भी आईपीएच विभाग नाकाम साबित हुआ है । बार-बार अधिकारियों को फोन करने के बावजूद भी 1 हफ्ते से पानी की स्कीम अधिकारी ठीक नहीं करवा सके । एसडीओ एक्स ई एन को बार-बार फोन करने के बाद वह सिर्फ यही बोलते रहे की पता करते हैं।