डलहौजी हलचल (अनुराग गुप्ता) पांवटा : हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार विकास की बातें कर रही है । वहीं जिला सिरमौर अभी भी पिछड़ा हुआ है । कई गांव ऐसे हैं जहां पर सड़के नहीं पहुंची हुई हैं । वही पिछले दिनों जमदग्नि बस का सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु हो गई थी तथा जिसके शव का पोस्टमार्टम हुआ तथा जिसे खली आओ गांव तक गाड़ी में लाया गया तथा उसके शव को आगे नदी क्रॉस करके लाना पड़ा । ढांग का रास्ता खराब था पहले पार की तरफ सडियार को क्रास किया फिर वापिस क्यारी की तरफ फिर जाकर क्यारी गांव में पहुंचाया । लोगों की परेशानी के यह हाल आप फ़ोटो में देख ही रहे होंगे ।
वहीं गांव के लोगों का कहना है कि हमारी यही समस्या हर बरसात में सामने आती है । सरकार से कई बार गुहार लगाई गई है । परंतु कभी भी सरकार तक हमारी गुहार नहीं पहुंची।