डलहौज़ी हलचल (पठानकोट) : घरोटा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से छह किलो भुक्की बरामद की। नहर आपरवारी दुआब के भीमपुर पुल पर चौकी इंचार्ज करिश्मा देवी ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। कंडक्टर साइड सीट के नीचे से छह किलो भुक्की बरामद हुई। चौहान निवासी चालक सरवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई को आरम्भ कर दिया है।